शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, जिला मुख्यालय पर टंकी चौराह स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रधान कार्यालय में धनतेरस पर्व पर मॉ लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया।
सीसीबी बैंक के CEO के.के.रायकवार ने बताया कि धनतेरस पर्व पर प्रतिवर्ष मॉ लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में शनिवार को कार्यालय में कलेक्टर व प्रशासक दिनेश जैन व उपायुक्त सहकारिता ओ.पी.गुप्ता द्वारा विधिवत माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बैंक के सम्मान में उपभोक्ता व बैंक स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहा। उन्हौने बताया कि बैंक अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की हर संभव कोशिश करता है। जिससे कि बैंक के उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर एन.के.गुप्ता व के.के.नागर तथा अजय बोस, दिपक गुप्ता, देवेन्द्र सिंह सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित थे।