Shajapur News : NH-52 के रोजवास टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ने का मामला, प्रकरण दर्ज, वीडियों हुआ था वायरल

Shajapur News : NH-52 के रोजवास टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ने का मामला, प्रकरण दर्ज, वीडियों हुआ था वायरल shajapur-news-case-registered-for-breaking-barrier-at-rozwas-toll-plaza-of-nh-52-video-went-viral-pd

Shajapur News : NH-52 के रोजवास टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ने का मामला, प्रकरण दर्ज, वीडियों हुआ था वायरल

आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

शाजापुर। नेशनल हाइवे 52 के रोजवास टोल प्लाजा पर एक बोलेरो वाहन से बैरियर तोड़कर गाड़ी निकालने और डंडे से कर्मचारी के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान ने फरियादी विजेंद्र पिता विक्रम सिंग राजपूत उम्र 26 वर्ष ने अपने साथि कर्मचारियों अमृत पिता ओंकार सिंह राजपूत, भूपेंद्र पिता शंकर सिंह राजपूत, हरपाल सिंह पिता देवी सिंह राजपूत के साथ थाने पर आकर रिपोर्ट की और बताया कि मेरी ड्यूटी 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच टोल प्लाजा पर थी।

मैं गाड़ियों को निकाल रहा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार का फास्ट टैग ब्लैक लिस्टेड होने के कारण पीछे की गाड़ी निकालने में समय लग गया। इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो से शहंशाह पठान टीटोड़ी निवासी आया। जिसके बाद बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी आगे निकाल ली। फिर गाड़ी खड़ी करके डंडा लेकर आया। मेरे साथ मारपीट कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान ने बताया कि फरियादी विजेंद्र विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी शहंशाह पठान के विरुद्ध धारा 427, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article