Shajapur News : एक-दूसरे को बचाने में खोई दोनों सगी बहनों ने अपनी ज़िंदगी

Shajapur News : एक-दूसरे को बचाने में खोई दोनों सगी बहनों ने अपनी ज़िंदगी Shajapur News: Both real sisters lost their lives in saving each other

Shajapur News : एक-दूसरे को बचाने में खोई दोनों सगी बहनों ने अपनी ज़िंदगी

 शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

शाजापुर। जिले के आलाउमरोद कस्बे में दो बालिकाओं की डूबने से मौत आलाउमरोद के बडे नाले में हुआ हादसा डूबने वाली दोनों बालिका सगी बहने है एक दूसरे को बचने में हुआ हादसा एक की उम्र 7 साल तो दूसरे की उम्र 4 साल शाजापुर के आलाउमरोद कस्बे में एक हादसे में दो सगी बहनो की डूबने से मौत हो गई। दोनो बालिकाएं शौच के लिए गांव के समीप बडे नाले में गई थी कि आयुषी का असावधानी के चलते पैर फिसल गया उसे पानी में डूबता देख उसे बचाने के लिए दूसरी बालिका पूनम भी गहरे पानी में चली गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहूँचे और दोनो बालिकाओं को जिला अस्पताल लेकर आये जहॉ डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच प्रारंभ की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article