Shajapur News: "अभिमन्यु" तोड़ेगा कुरीतियों का चक्रव्यूह, इस ऑपरेशन की हुई शुरुआत

समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता जैसी कई कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए शाजापुर में ऑपरेशन अभिमन्यु की शुरुआत की गई है।

Shajapur News:

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा और रूढ़िवादिता जैसी कई कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए शाजापुर में ऑपरेशन अभिमन्यु की शुरुआत की गई है। इस ऑपरेशन के तहत शाजापुर पुलिस ने बालकों और पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित वातारण प्रदान करने की पहल

पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने के लिए ऑपरेशन अभिमन्यु अभियान चलाया गया है, ताकि विकसित व सुरक्षित समाज के निर्माण, महिला और पुरुषों की समान सहभागिता के साथ ही महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित वातारण प्रदान करने की पहल की जाएगी। इसके साथ ही बालकों और पुरुषों के लिए भी महिला अपराधों के प्रति जागरूक कर संवेदनशील बनाया जा सकेगा।

अभिमन्यु अभियान का शुभारंभ किया

जिला मुख्यालय के महिला थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अभिमन्यु अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि विकसित व सुरक्षित समाज का निर्माण महिला व पुरुषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है।

[caption id="attachment_226336" align="alignnone" width="548"]shajapur news operation abhimanyu started shajapur news operation abhimanyu started[/caption]

महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि समाज में लडकों व पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाए।

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर जानकारी दी गई

एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक कर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अतिरिक्त जिले के अन्य थानो में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि जिले में विशेष रूप से महिलाओं पर घटित होने वाले घटना स्थलों को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं, जिससे महिला और बालिकाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए समाज से नवीन चेतना का संचार हो सके।

यह दिलाई जा रही शपथ

"अभिमन्यू" समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूंगा।

हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा

इसके साथ ही बताया गया कि हेल्प लाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। यह अभियान जिले में 08 दिन अलग-अलग थानों में संचालित किया जा रहा है। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के साथ शाजापुर पुलिस आपके साथ स्लोगन के साथ नंबर भी जारी किया गया है।

इस अवसर पर एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आरके सीन्हा सहित महिला सेल उप पुलिस अधीक्षक ज्योति व महिला थाना परिवार परामर्श केंद्र, मोबाइल पुलिस, समर्पण युवा संगठन सहित अनेक सामान्य जन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- 

Kunal Khemu and Katrina Kaif: 10 वां जन्मदिन मना रहा एंड पिक्चर्स, डबल प्रीमियर वीकेण्ड में शामिल होगें ये सितारे

Ambikapur News: छग के लिब्रा वाटरफॉल पर जाना प्रतिबंधित, जानिए पुलिस ने क्यों किया ऐसा

10 Years of Kedarnath Disaster: आपदा के 10 सालों में कितना बदला केदारनाथ, तबाही के जख्म अब तक बसे जहन में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article