रिपोर्ट। आदित्य शर्मा
शाजापुर। Shajapur News जिले में विजय दशमी vijya dashmi 2022 पर्व पर बुधवार के दिन पुलिस लाइन से लेकर जिले के थानों में मां भवानी की आरती करने के बाद शस्त्र पूजन किया गया।
पुलिस लाइन में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस. बघेल ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने पुलिस वाहनों का पूजन किया एवं सभी नागरिकों को दशहरे के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं इस दौरान शहर के कोतवाली व लालघाटी थाने सहित जिले के सुनेरा, बेरछा, सुन्दरसी, अकोदिया, शुजालपुर व मक्सी थाने सहित अन्य थानो में भी विधि विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम के लिए थाना प्रभारियों ने बाकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे। मौजूद पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन संपन्न कराया। शस्त्र पूजा के बाद थाना प्रभारी व कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे की बधाई दी। इस अवसर पर डीएसपी संदीप मालवीय, जिला होमगार्ड सेनानी विक्रम सिंह मालवीय, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे,एजेके प्रभारी ए.के.शर्मा, रक्षति निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, सूबेदार सीमा मौर्य, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी के.के.चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।