शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिले के शुजालपुर सिटी थाना अंतर्गत ग्राम पटलावदा के पास खेत में बनाए गए कृत्रिम तालाब में डूबने से राजस्थान के एक युवक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों केअनुसार थ्रेशर चलाकर फसल कटाई का काम करने वाले राजस्थान के ग्राम दादरखेड़ा, तहसील किशनगढ़, जिला अलवर निवासी उमेश पिता राजकुमार जाटव 22 वर्ष अपने मित्र शिपाद मोहम्मद के साथ थ्रेशर मशीन लेकर शुजालपुर व आसपास के इलाके में सोयाबीन फसल कटाई के लिए आया था। पटलावदा मार्ग पर अजीतपुर उगाह जोड़ के पास खेत गीले होने से थ्रेसर मशीन खेत में नहीं जा पाने के कारण उमेश व अन्य लोग फुर्सत में थे।
जरूर पढ़ें- Bhopal Breaking News: सिक्किम की युवती ने लिव-इन पर्टनर के साथ पी शराब, फिर संदिग्ध मौत
इसी बीच लगभग दोपहर में अपने साथियों से उमेश नहाने के लिए जाने का कहकर गया। काफी देर तक वापस न आने पर शिपाद मोहम्मद व अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। पास ही खेत में बनाए गए पन्नी वाले कृत्रिम तालाब के किनारे उसके कपड़े बाहर पड़े हुए दिखे, जिस पर ग्रामीणो ने तालाब में छानबीन की और उसका शव खोज निकाला। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक थ्रेशर मशीन पर श्रमिक के रूप में काम करता था।
जरूर पढ़ें- need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !