शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करें। कलेक्टर ने यातायात नियमों की जानकारी के लिए यातायात के संकेतकों को प्रमुख स्थान पर चस्पा करने के लिए भी कहा, ताकि शासकीय सेवकों के साथ-साथ आम जन भी उनका सही अर्थ समझ सकें।
उल्लेखनीय है कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष लाखों लोग मारे जाते है और उनसे भी ज्यादा लोग शेष जीवन कष्ट के साथ जीवित रहते है। दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों की अनभिज्ञता, पूर्ण अवज्ञा तथा सड़क पर चरम लापरवाही है। बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिये कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले बेहतर प्रयास किये है।
जिले में प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को वाहन चलाने के दौरान हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट का उपयोग करने, ड्रायविंग वैध लायसेंस तथा वाहन संबंधी अन्य जरूरी दस्तावेज साथ में अनिवार्य रूप से रखने के लिए भी निर्देशित करें। कार्यालय में दोपहिया वाहन से आने वाले कर्मचारियों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट का उपयोग करने पर ही कार्यालय में प्रवेश दें।