शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय पर बस स्टेण्ड पुराने डिपो परिसर संचालित हो रहे आनंदम केंद्र में ना केवल लोग दूसरों के लिए सामान रख रहे है बल्कि यहां बच्चों के विकास संबंधी कई गतिविधियां व खेलकूद से लेकर बुजुर्गों के लिए योगा जैसी कई गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन केन्द्र पर सामग्री लेकर पहुँचे और अवलोकन कर उपस्थितजनो को संबो’धित करते हुए कहा कि जीवन मैं सुख-शांति और आनंद की आवश्यकता सभी को महसूस होती है लेकिन इसके लिए हम बाहरी भौतिकता से भरे प्रयास करते हैं। जबकि हमारे हृदय और मन में लोभ, लालच, ईर्ष्या, द्वेष और भेदभाव के बढ़ते प्रभाव के कारण टेंशन, दुख और चिंताएं बढ़ती है।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पॉजिटिव अर्थात सकारात्मक होने की जरूरत है और हम जैसे-जैसे सकारात्मक होते जाते हैं वैसे ही हमारे जीवन में आनंद बढ़ता जाता है। हम अपने कार्य व्यवहार और मन से बुराइयां दूर करते जाते हैं, वैसे ही वैसे हमारे जीवन में आनंद की वृद्धि होती जाती है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा भी आनंदम केंद्र का अवलोकन कर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर केंद्र के डीपीएल सिरिश शर्मा ने आनंद विभाग का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इस मौके पर संतोष भावसार, मनोज श्रोत्रिय, प्रदीप तिवारी, आनंद मोहन सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। इस दाैरान कलेक्टर दिनेश जैन ने केन्द्र पर निःशुल्क निंरतर सेवा दे रहे डॉ.पराग जैन व प्रकाश जायसवाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
आनंदम केंद्र डीपीएल सिरिश शर्मा ने बताया कि मॉर्निग में सुबह 7 से 8 तक योगा क्लास, प्रति रविवार पेंटिंग सिखाई जाएगी व बैडमिंटन, केरम, आदि का आयोजन होगा। उन्हौने बताया कि आनंदम केंद्र का उद्देश्य है कि यहां पर आप के उपयोग की वस्तुएं लेकर आप जा सकते हैं एवं जो आपके घर पर आवश्यकता ज्यादा है और उपयोग में नहीं है वह रख सकते हैं मगर वस्तुएं ऐसी होना चाहिए जो किसी के लिए उपयोग में आ सके। केन्द्र पर सुबह 10:00 से 1:00 तक एवं दोपहर में 3:00 से 5:00 बजे तक आप सामग्री आदान-प्रदान कर सकते हैं।