शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में भी महांकाल लोक परियोजना लोकार्पण कार्यक्रम का जिले के 22 मंदिरों में सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने मंदिरों के पुजारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। कलेक्टर श्री जैन ने सभी से अनुरोध किया कि महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण के शुभ अवसर पर मंदिरों में भी साज-सज्जा कराएं, उत्सव का माहौल बनाएं। स्थानीय स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम जैसे कि सुंदर कांड या भजन का भी आयोजन रखें। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय नागरिकों तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन यादगार होना चाहिये, जिसे लोग बाद में भी याद करें। स्थानीय कार्यक्रम 11 अक्टूबर को शाम 4.00 से 5.00 बजे तक संपन्न करा लें। इसके बाद शाम 5.30 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण होगा।
मंदिरो में साफ-सफाई, साज-सज्जा, लाईटिंग भी होगी
जिले में व्यापक तौर पर व्यवस्थाएं की जा रही है। जिसके अनुसार जिले में कुल 976 शासन संधारित मंदिर हैं, जिनके पुजारियों, गावं के सम्मानित प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों आदि से बैठक की जाकर मंदिरो की साफ-सफाई, साज-सज्जा, लाईटिंग तथा 11 अक्टूबर को मंदिरों में रूद्राभिषेक, हवन, दीप प्रज्जवलन तथा आरती व प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 11 अक्टूबर को जिले के 22 प्रमुख मंदिरों में महाकाल लोक परियोजना कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। इन मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा, लाईटिंग, दीप प्रज्जवलन, हवन, पूजन, महाआरती तथा प्रसादी वितरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।
जिले के शिव भक्तों के शामिल होने के लिये लगभग 100 बसों की व्यवस्थाए तथा लगभग 400 छोटी गाड़ियों में भी श्रद्धालुओं के जाने की संभावना है। जिले की 05 प्रमुख नदियां चीलर, पार्वती-अजनाल, कालीसिंध, लखुन्दर, नेवज नदी के पवित्र जल को लेकर 05-05 लोगों के पांच ग्रुप को 05 गाड़ियों से रवाना किया जाएगा।