शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में पुलिस की लगातार कार्रवाइयां जारी हैं।
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले में आबकारी एक्ट में 07 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 20 स्थानों तथा अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 30 स्थानों को चैक किया और नशे के विरुद्ध जिले में 7 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभियान के दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है।
अभियान में एसपी श्री डावर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन जिले के बेरछा थाना तथा शुजालपुर मण्डी थाना क्षेत्र मे पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गई थी। पुलिस ने क्षेत्र में पहुँचकर अलग अलग टीमें बनाई गई और टीम द्वारा कंजर डेरो व अन्य क्षेत्रों में घेरा बंदी कर दबिश दी गई। जिसमें शुजालपुर मण्डी थाने में अपराध कमांक 504 / 22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त प्रकरण के आरोपी आकाश चावडा, लोकेश चावडा थाना सलसलाई पर अपराध 229|22, 230/22 231/ 22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी कजर नि किठोर, निरंजन कजर नि . किठोर, अनिस कजर नि किठोर तथा बेरछा थाने में अपराध कमांक 189/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी सुनिल कंजर निवासी किठोर को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
यह हुई कार्रवाई
– अवैध शराब मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
– 730 लीटर अवैध शराब व मोटर सायकल जप्त
– 2000 किलो महुआ लाहन मौके पर नष्ट
– कंजर डेरे के लोगों व ग्रामीणो से की चर्चा
एएसपी श्री बघेल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 730 लीटर है जिसका बाजार मूल्य लगभग 70,000 रू है। तथा एक जप्त मोटर सायकल जिसकी किमत लगभग 50,000 रू है को जप्त किया गया है। उन्हाैने बताया कि मौके पर शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा मे महुआ लाहन गुड लाहन भी मिला है। जिसमें 20000 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया है।
एएसपी बघेल ने बताया कि जिले में एसपी जगदीश डावर के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालों ब बेचने वालों के विरूद्ध लगातार बढी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शुजालपुर मण्डी संतोष वाघेला थाना प्रभारी सलसलाई उ.पु. अ. टी. आर. पटेल सहित थाना शुजालपुर मण्डी, थाना सलसलाई व पुलिस लाईन के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
SP डावर ने कंजर डेरे व ग्रामीणो से की चर्चा
कार्यवाही के दौरान मौके पर पहुँचे एसपी जगदीश डावर ने कंजर डेरो में उपस्थित ग्रामीण जनों से चर्चा कर अवैध शराब बनाने के धन्धे को बन्द करने तथा नये रोजगार व नये काम करने की समझाईश दी गई है। एसपी ने कंजर समुदाय के सदस्यों से आव्हन करते हुए इस अपराध की दुनिया से मुक्त होकर खुशी का समाज बनाये जाने के लिए लोग संकल्प लेने के साथ अवैध शराब बनाने का धन्धा छोड़ने की बात कही।
जरूर पढ़ें- CBI Raid In Bhopal update : सेना के इंजीनियर की अलमारी में CBI को मिला इतना कैश
जरूर पढ़ें- Sex Torsion Gang : देश भर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिए पूरी कहानी
जरूर पढ़ें- Sex Torsion Gang : देश भर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिए पूरी कहानी
जरूर पढ़ें- Bhopal big news : हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी का बदला जाएगा नाम, नगर निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर
जरूर पढ़ें- CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग
जरूर पढ़ें- IIM Placements : 26 साल में पहली बार 6 लाख रुपए वजीफे की पेशकश