शाजापुर हिंसा के बाद मक्सी में बाजार बंद, स्कूलों की छुट्टी: 28 सितंबर तक धारा 144 लागू, 4 जिलों का पुलिस बल तैनात

Shajapur Violence: शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

शाजापुर हिंसा के बाद मक्सी में बाजार बंद, स्कूलों की छुट्टी: 28 सितंबर तक धारा 144 लागू, 4 जिलों का पुलिस बल तैनात

Shajapur Violence: शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने 28 सितंबर तक धारा 144 लगाई है, जिससे भीड़ जमा करने पर रोक है। बाजार बंद हैं, बस स्टैंड खाली है, और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। शहर में 4 जिलों का पुलिस फोर्स तैनात है और लगातार गश्त कर रही है। 28 सितंबर तक धारा 163 लगाई है। इस दौरान शहर में भीड़ जमा करने पर रोक रहेगी।

https://twitter.com/PROJSShajapur/status/1839051315596664920

दो पक्षों में विवाद के बाद हुई फायरिंग में 1 की मौत 7 घायल

मक्सी के बल्डी मोहल्ले में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए। भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। उज्जैन कमिश्नर और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शाजापुर कलेक्टर और एसपी के साथ स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और विवाद के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस उपद्रव में अमजद खान (40) नाम के शख्स की मौत हो गई है। आज पोस्टमॉर्टम कर अमजद का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

https://twitter.com/collectorshajap/status/1839209150833627164

सीएम ने आईजी को फोन कर ली जानकारी

मक्सी में हुए उपद्रव के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फोन पर उज्जैन आईजी और कमिश्नर से घटना की जानकारी ली और घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के समय पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड फायर करने पड़े थे। इसके बाद शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीएम ने मक्सी में भीड़ जमा होने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेजेस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। घटना के मद्देनजर प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लगा दी है, जिससे भीड़ जमा करने पर रोक है।

यह भी पढ़ें: Jitiya snan: बिहार में जितिया स्नान के दौरान दुखद हादसा, अलग-अलग जगहों पर डूबने से 40 लोगों की मौत

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

सोमवार रात 9:30 बजे समीर खान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उसने अनीस खान और उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी अनीस और उसके साथियों पर केस दर्ज किया। अगले दिन दूसरे पक्ष ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया, कहकर कि समीर खान और उसके साथी अनीस के घर पहुंचकर उन पर हमला किया था। इस घटना के बाद मक्सी में दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: सीजन से पहले सोने के भावों में भारी उछाल: रिकॉर्ड 76,200 रुपए पर पहुंचा सोना, चांदी के भी रेट 90 हजार के पार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article