Shajapur Holi : हर्षोल्लास से मनाई होली, शोक संतप्त परिवारों में रंग डालने की परंपरा का किया निर्वाह

Shajapur Holi : हर्षोल्लास से मनाई होली, शोक संतप्त परिवारों में रंग डालने की परंपरा का किया निर्वाह, Holi celebrated with enthusiasm, followed the tradition of coloring in bereaved families

Shajapur Holi : हर्षोल्लास से मनाई होली, शोक संतप्त परिवारों में रंग डालने की परंपरा का किया निर्वाह

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। होली पर्व उत्साह के साथ बुधवार को मनाया गया। युवा वर्ग में होली पर्व का वि विशेष उत्साह दिखाई दिया। वहीं गमी (निधन) वाले परिवारों में पहली होली पर रंग डालने की परंपरा का निर्वाह किया गया।

publive-image

शोक संतप्त परिवारों में ब्राहम्ण समाज, कायस्थ समाज, राठौर समाज, पाटीदार समाज सहित विभिन्न समाजजनो ने घर-घर जाकर रंग डालने की परंपरा का निर्वाह किया गया। साथ ही जिले में वार्षिक परीक्षाओं का दौर जारी होने से बच्चों में इस बार उत्साह कम दिखा।

publive-image

मंदिर के आंगन में मनाया फाग महोत्सव, जश्न में डूबे लोगों गोवर्धननाथ मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरो के आंगन में प्राकृतिक होली के फूलों से भगवान को फूलों की पंखुड़ी अर्पित की गई, इसके बाद आरती में मौजूद भक्तों ने फूलों से होली खेली गई और एक दूसरे कॊ शुभकामनाएं दी गई।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article