Shajapur News : 126 वर्षा से निकलते आ रहे शासकीय बाके बिहारीलाल का निकाला डोल रथ

Shajapur News : 126 वर्षा से निकलते आ रहे शासकीय बाके बिहारीलाल का निकाला डोल रथ Shajapur Government Bake Biharilals Dole Chariot vkj

Shajapur News : 126 वर्षा से निकलते आ रहे शासकीय बाके बिहारीलाल का निकाला डोल रथ

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले भर में डोल ग्यास वे पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मंदिरो में भगवान का आकर्षक श्रंगार किया गया। दर्शनो के लिए भक्तो का तांता लगा रहा। प्रभु मार्गो से डोल पर सवार होकर निकले प्रभुश्री के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे। विशेषकर महिलाओ ने पूजन अर्चन कर सुख-स्मृद्धि की कामना की। शहर में 126 वर्षा से निकलते आ रहे शासकीय बाके बिहारी लाल का डोल रथ भी निकाला गया। स्थानीय किला रोड स्थित शासकीय श्रीराम मंदिर से निकलने वाले सरकारी डोल की कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा, एसपी जगदीश डावर ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की ओर डोल के रथ पर रखकर नगर में निकले चल समारोह में शामिल हुए। वहीं श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।

publive-image

जिला प्रशासन द्वारा परंपरागत रूप से किला परिसर स्थित श्रीराम मंदिर से सरकारी डोल निकाला जाता है। सरकारी डोल चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ओंकारेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ समारोह का समापन होता है।

publive-image

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, तहसीलदार सुनील जायसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, थाना प्रभारी अवधेश शेषा सहित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीगण और बड़ी संख्या में आमजन चल समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article