स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन, कर्मचारियों ने किया रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन, कर्मचारियों ने किया रक्तदान Shajapur employees donated blood vkj

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन, कर्मचारियों ने किया रक्तदान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में लोगों को एकता के सूत्र में बांधने तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के उद्धेश्य को लेकर जिला प्रशासन ने 22 स्थानों पर वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन में विभिन्न कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया नगर के बीएसएन महाविद्यालय व अम्बेडकर भवन में अजाक्स संगठन तथा जिला अस्पताल में सपाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने रक्तदान जीवनदान, रक्तदान जरूर करें, अपने लिए और सब के लिए की पुण्य भावना को लेकर रक्तदान करनें के साथ-साथ अन्य आमजनों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

publive-image
इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलता है और समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहते है।

publive-image
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, जिला कोषालय अधिकारी व नोडल अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, सीएमएचओं डॉ.राजू निदारिया, डॉ. एच. डी. जायसवाल, कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article