Shajapur : डिवीजन कमांडेंट ने किया निरीक्षण, जवानों ने दी सलामी

Shajapur : डिवीजन कमांडेंट ने किया निरीक्षण, जवानों ने दी सलामी Shajapur Division Commandant inspected jawans saluted vkj

Shajapur : डिवीजन कमांडेंट ने किया निरीक्षण, जवानों ने दी सलामी

शाजापुर/आदित्य शर्मा : होमगार्ड जवानों की यूनिफार्म और परेड की सलामी लेने के साथ ही कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने डिविजनल कमांडेंट प्रीतिबाला सिंह बुधवार को शाजापुर पहुंची।

publive-image
इस दौरान परेड की सलामी लेने के साथ ही डिविजनल कमांडेंट ने होमगार्ड जवानों की किट का निरीक्षण कर उनकी यूनिफार्म को जांचा। एक-एक जवान के पास जाकर उन्होंने यूनिफार्म का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, लेखा शाखा का ब्योरा आदि की जानकारी ली। जिले में 132 जवान पदस्थ हैं। परेड और निरीक्षण के दौरान 85 जवान उपस्थित हुए। शेष जवान थानों और आवश्यक ड्यूटी पर होने से उन्हें छूट दी गई थी।

publive-image
उन्हाैने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ऊर्जा के साथ काम करें। साथ ही होमगार्ड जवानों को विभाग की गरिमा बनाए रखने की बात भी कही। उन्हाैने कहा कि ऐसा करने से जिले का और आपके विभाग का नाम रोशन होता है। गुमराह करने वाली बातों पर ध्यान न दें अगर कोई परेशानी आती है तो सीधे अधिकारियों से बात करें। डिवीजन कमांडेंट ने सभी को बेहतर तरीके से अपना काम करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला होमगार्ड कमाण्डेट विक्रम मालवीय, प्लाटून कमान्डर कविता सोंलकी उपस्थित थी।

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-22-at-10.01.14-AM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article