Shajapur News: एमपी के शाजापुर में सहकारिता विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. जहां सहायक रजिस्ट्रार गेहूं खरीद में प्रति क्विंटल के हिसाब से सहकारी समितियां से कमीशन ले रहा था. विभाग के सहायक रजिस्ट्रार को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद अधिकारी घबरा गया उसने इधर उधर की बातें कहकर लोकायुक्त टीम को चकमा देने की कोशिश की लेकिन खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर पाया.
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर सहकारिता विभाग के अधिकारी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया था. टीम को शिकायत मिली थी की शाजापुर में गेहूं खरीदी में कमीशनखोरी चल रही है. इसके बाद लोकायुक्त टीम में शामिल उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने आरोपी को जाल बिछाकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 1 लाख 15 हजार रुपए भी जब्त किए.
यह भी पढ़ें: Panna News: बीजेपी MLA की बेटी और नगर पंचायत अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पेमेंट के लिए मांगे थे 30,000
सभी सहकारी समितियों के प्रबंधकों से ले रहा था रिश्वत
लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार आरसी जडिया वैष्णव क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों से पैसे ले रहा था. आरसी जडिया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद में समितियों से कमीशन ले रहा था. इसकी शिकायत गुलाना शाजापुर के रहने वाले हरिदास वैष्णव ने की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सहायक रजिस्ट्रार आरसी जडिया को 1 लाख 15000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया. सहायक रजिस्ट्रार ने दासता खेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ा खेड़ी समिति से 21000, मंगलाज समिति से 9000, नोलाय समिति से 19000 रुपए लिए थे.
यह भी पढ़ें: Work From Home: घर से काम करने वालों को चाहिए प्रमोशन और तरक्की, तो अपनाएं ये Vastu Tips