शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुन्दरसी गांव से यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो पदयात्रा प्रारंभ की। यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम सुन्दरसी स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर श्रीमहाकालेश्वर हर सिद्धी मंदिर पर प्रभु श्रीमहाकाल की पूजा-अर्चना व अभिषेक कर यात्रा शुरू की।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में 42 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। युवाओं का भविष्य असुरक्षित होने पर क्या भारत का भविष्य सुरक्षित हो सकता है उन्होंने कहा कि ये यात्रा उन बेरोजगार युवाओं के लिए है, किसानो की समस्याओं के लिए है, देश का युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है। उन्होंने यात्रा के दौरान आह्वान करते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के योद्धा प्रत्येक बूथ पर युवाओं की टीम तैयार करके आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करना है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर अनेक आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की बात भी कहीं। यात्रा सुंदरसी से शुरू होकर सकेड़ी, मकोड़ी, सकरई होकर जरखी पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया गया। वही 13 दिसंबर को यात्रा की शुरूआत ग्राम जरखी से होगी जो पोलायखुर्द, मोरटा-मलोथर, नितरडी होते हुए अकोदिया पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण यात्रा में साथ चल रहे थे। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।