शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
जिले में ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीण स्तर पर 14 से 28 जनवरी तक मनाए जा रहे “आनंद उत्सव” के तहत ग्राम देहरीपाल में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में की जा रही गतिविधियों को देखने कलेक्टर दिनेश जैन भी पहुंचे और रस्साकसी प्रतियोगिता के आकर्षण से कलेक्टर भी प्रभावित हुए और उन्होंने भी इसमें ग्रामीणों के साथ भाग लेकर जोर आजमाईश की ओर ग्रामीणजनों का उत्साहवर्धन किया।कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी ग्रामीणजनों से कहा कि खेलों से ऊर्जा प्राप्त होती है और आनंद महसूस होता है। सभी ग्रामीणजनों को अपने कार्यों से हटकर इस तरह की गतिविधियां करना चाहिये।
उल्लेखनीय है कि आनंद विभाग द्वारा नागरिको में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता की है। इसमें सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी करने के लिये भी अनुरोध किया गया है। इसके उपरांत कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर SDM नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, सीईओ जनपद मोगराज मीना, नायब तहसीलदार अजय अहिरवार सहित स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।