Shajapur : कलेक्टर ने किया मेले का शुभारंभ, 45 लाख की लागत से बने डोम का भूमिपूजन

Shajapur : कलेक्टर ने किया मेले का शुभारंभ, 45 लाख की लागत से बने डोम का भूमिपूजन Shajapur Collector inaugurated the fair, Bhumi Pujan of Dome made at a cost of 45 lakhs vkj

Shajapur : कलेक्टर ने किया मेले का शुभारंभ, 45 लाख की लागत से बने डोम का भूमिपूजन

शाजापुर/आदित्य शर्मा : नवरात्री पर्व पर जिले में समूचा माहौल भक्तिमय बना गया प्रथम दिवस मंदिरो के साथ श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में देवी के विभिन्न रूपों की पूजन-अर्चना करते दिखाई दिये। हर तरफ मां के जयकारे गूंजे। वहीं प्रसिद्ध अति प्राचीन मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर में घट स्थापना की गई।

publive-image

भक्त पूजा-अर्चना व भव्य आरती में बडी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। भक्तगणों ने धन-धान्य, सुख, शांति, समृद्धि की कामना ईश्वर से की गई। मंदिरो में ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरूष भी शामिल हुए। वहीं 15 दिवसीय मेले का शुभारंभ घटस्थापना के साथ प्रदेश के तीर्थ स्‍थान एवं मेला प्राधिकरण अध्‍यक्ष माखनसिंह चौहान, कलेक्टर दिनेश जैन व नपा अध्यक्ष प्रेम जैन ने किया। इस दौरान मंदिर परिसर में 45 लाख रूपय से निर्मित होने वाले डोम का भूमिपूजन किया गया।

publive-image

इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, एसडीओपी दीपा ड़ोड़वे, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, नगरपालिका उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, भाजयुर्मो जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेन्द्र व्यास, विनीत दिक्षीत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-22-at-4.52.09-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article