Shajapur Bus And Truck Accident : बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत, 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर

शाजापुर। जिले में मंगलवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बस में Shajapur Bus and truck accident सवार 22 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि एक लोगों के मौत की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह का बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 108 को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस करेगी मामले की जांच
हादसा किन कारणों से हुआ पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि हादसे मेें कितने लोग घायल है इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है पुलिस इस बारे में अभी कुछ बता नहीं पा रही है।
1 महिला की मौत
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और बस की भिड़ंत में एक 1 महिला की मौत हो गई है जबकि 22 यात्री घायल हो गए है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना उकावता चौकी के पास हुआ।बताया जा रहा है कि NH-52 52 पर ट्रक-बस की भिड़ंत हुई है।