शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले में रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को समस्त प्रकार के उर्वरक शासन द्वारा निर्धारित दाम पर मिले, उर्वरक की कालाबाजारी न हो और करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उक्त निर्देश उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए ADM मिशा सिंह (IAS) ने कृषि एवं संबंधित विभाग को दिये हैं।
ADM ने बताया कि जिले में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में समस्त प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक क्रय करें। जिले में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जायेगी। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, राजस्व एवं सहकारिता के अधिकारियो का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर जिले में प्राप्त होने वाले एवं निजी क्षेत्र में कम्पनी द्वारा भेजे जाने वाले उर्वरक की जानकारी भेजेगें। रेक पाईन्ट से कम्पनी के प्रतिनिधि निजी क्षेत्र में प्रदाय थोक उर्वरक विक्रेता की सूची का पूर्व अनुमोदन प्राप्त करेगें।
जिले के समस्त निजी थोक, फुटकर विक्रेताओ द्वारा जिले के बाहर से यदि कोई उर्वरक प्रदाय करता है तो उसकी सूचना उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास व उर्वरक निरीक्षक को अनिवार्यतः देना होगी। बैठक में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, शाजापुर एवं शुजालपुर अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, सहायक संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जरूर पढ़ें- Shajapur News : एसपी ने किए 22 के तबादले, आदेश किया जारी
जरूर पढ़ें- Twitter India layoffs : ट्विटर ने भारत में शुरू की छंटनी, कार्मचारियों को मेल पर किया टर्मिनेट
जरूर पढ़ें- Bhopal Blast : BPCL ब्लास्ट मामले में चौथी मौत, 90 फीसदी झुलस चुका था छोटे लाल
जरूर पढ़ें- Cheetah in Kuno National Park : क्या रखा जाए चीतों का नाम, “नामकरण” के लिए देशभर से आए यह सुझाव
जरूर पढ़ें- Khargone Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 15 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा
जरूर पढ़ें- Road Accident in MP : प्रदेशभर में सड़क हादसों में 18 से ज्यादा मौतें, 15 घायल
जरूर पढ़ें- Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट