शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पौल से टकराई गई जिसके चलते 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से शुजालपुर के सिवील हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस.बघेल मौके पर पहुँचे है। हादसा शुक्रवार की देर रात 3:00 बजे उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर अकोदिया-बोलाई मार्ग पर बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। मामले में एसपी जगदीश डावर ने बताया कि हादसे में कार में सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का सिवील अस्पताल शुजालपुर में उपचार जारी ह्रै।
अकोदिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जिसमें पवन पिता भगवत हाड़ा जाती कंजर 30 वर्ष निवासी पंपापुर गुलाना, बबलू पिता कांटे बाबू जाति कंजर 30 वर्ष निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजीसिंह 38 वर्ष निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करणसिंह जाति मेवाड़ा 50 वर्ष निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है और शवको पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों को सुपुर्द किया है वहीं घायलो का सिवील अस्पताल शुजालपुर में उपचार जारी है।