शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस पुराने मंडी पुलिस चौकी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर लाई जहॉ 10 मिनट तक आरोपियों से मंदिर के सामने उठक-बैठक लगवाई व आरोपियों का सांकेतिक जुलूस भी निकाला गया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। करीब 1 सप्ताह पहले शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने सीसीटीवी में कैद चोरी में उपयोग किए वाहन से मिलता-जुलता लोडिंग वाहन ग्राम जामनेर में क्रॉस हुआ था और गाड़ी चला रहे युवक से पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने चोरी करना कबूल कर लोडिंग वाहन से तीन मंदिरों में दान पेटी चोरी कर आरोपियों के पास से चुराए गए 20 हजार 289 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
SP जगदीश डावर ने बताया कि शुजालपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चाकरोद निवासी संतोष प्रजापत गांव से बाहर जाने वाले टमाटर वाली सब्जी का परिवहन करने के लिए लोडिंग वाहन चलाने का काम करता है। संतोष ने उसके खेत पड़ोसी दीपक मालवीय, गांव के संदीप पुरबिया के साथ मिलकर पहली वारदात 15 अक्टूबर को मगरानिया के महालक्ष्मी माता मंदिर पर दान पेटी चोरी कर की।
उन्हौने बताया कि आरोपियों के पास पैसे खत्म हो गए, तो इन लोगों ने शुजालपुर मंडी के फ्रीगंज स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को चुना। मंदिर का ताला तोड़ने के लिए लोहे का सरिया नुमा औजार जुटाया और दान पेटी उठाकर ले जाने के लिए संतोष प्रजापत के लोडिंग वाहन को साथ लेकर आरोपी शुजालपुर पहुंचे। हनुमान मंदिर से 3 नवंबर की रात दान पेटी चोरी कर रुपए निकालने के बाद खाली पेटी चाकरोद के पास ही जंगल में फेंक दी थी। पकड़े गए कुल 4 आरोपी एक ही गांव ग्राम चाकरोद के रहने वाले है। संदीप पुरबिया कक्षा 7, दिलीप पाटीदार कक्षा 8, संतोष प्रजापत कक्षा 9 और दीपक मालवीय कक्षा 5 तक पढ़ा हुआ है।