छतरपुर थाने पर हुए पथराव को लेकर मंगलवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी.. घटना का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया… आपको बता दें कि कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में 21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रर्दशन किया था.. केस दर्ज करने की मांग पर अड़ी भीड़ अचानक आक्रामक हो गई और थाने पर ही पथराव कर दिया.. पुलिस थाने पर हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने हाजी शहजाद अली का घर ध्वस्त कर दिया था… अब पुलिस ने पथराव कांड के मास्टरमाइंड शहजाद अली को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है..