Jawan Chaleya Song Teaser: नयनतारा संग सड़क पर डांस करते नजर आए शाहरूख,सामने आया टीजर

हाल ही में फिल्म से नया गाना चलेया रिलीज हुआ है जिसमें शाहरुख-नयनतारा रोमांस करते दिख रहे हैं।

Jawan Chaleya Song Teaser: नयनतारा संग सड़क पर डांस करते नजर आए शाहरूख,सामने आया टीजर

Jawan Chaleya Song Teaser: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की जवान फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज जमकर चढ़ रहा है वहीं है हाल ही में फिल्म से नया गाना चलेया रिलीज हुआ है जिसमें शाहरुख-नयनतारा रोमांस करते दिख रहे हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर गाने का तमिल और तेलुगु वर्जन भी शेयर किया है।

एक्टर ने कैप्शन के साथ वीडियो किया शेयर

आपको बताते चलें, हाल ही रिलीज हुए नए गाने को एक्टर शाहरूख खान ने शेयर किया है। इसमें वे एक्ट्रेस नयनतारा के साथ बीच सड़क में डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में शाहरुख खान ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं जबकि नयनतारा व्हाइट और रेड गाउन में दिख रही हैं। गाने के एक शॉट में शाहरुख-नयनतारा ऑरेंज आउटफिट्स में भी दिखाई दे रहे हैं।

गाने को शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा, प्यार आप तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेता है। चलेया तेरी ओर..ये गाना कल रिलीज हो रहा है। इसके आगे शाहरुख खान ने तेलुगु और तमिल वर्जन में गाने का टाइटल- हयोडा और चलोना भी मेंशन किया। जवान 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

https://twitter.com/i/status/1690603841333739520

7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, यह फिल्म फैंस के लिए 7 सितंबर को रिलीज होगी तो वहीं पर पोस्ट शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा, जवान का प्यार ऐसा ही है- रोमांटिक, जेंटल और स्वीट! अनिरुद्ध आपमें जादू है। फराह हमेशा की तरह आपने इस बार भी बेहतरीन काम किया है। शिल्पा आपकी आवाज बहुत प्यारी है और कुमार आपकी पोएट्री बहुत चंगी है!

ये पढ़ें

Weather Update Today: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Peru Aliens Attacks: पेरू में दिखा 7 फीट का एलियन गांव वालों पर किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Healthy Liver Tips: फैटी लिवर के खतरे से चाहते हैं बचना, तो इन खाद्य पदार्थों को दिनचर्या में करें शामिल

Aaj ka Panchang: सप्ताह के दिन की शुरूआत करें इस शुभ मुहूर्त के साथ, पढ़ें सोमवार का पंचांग

Bank Loan: इस बैंक ने की प्रोसेसिंग फीस माफ करने की घोषणा, ब्याज दरों में भी होगी कटौती

Chaleya, chaleya song, chaleya song release date, jawan, jawan second song, atlee, srk, shah rukh khan, nayanthara, vijay sethupathi, Entertainment News in Hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article