जम्मू। Shahrukh Khan Mata Vaishno Devi Temple बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खान काली जैकेट (टोपी वाली) पहने रविवार देर रात मंदिर पहुंचे।
देर रात मंदिर में किए दर्शन
यहां पर अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहरुख देर रात करीब साढ़े 11 बजे मंदिर में थे और दर्शन करने के बाद वहां से लौटे।’’ सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में अभिनेता (57) अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भवन की ओर जाते दिख रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में खान को मक्का में उमराह करते हुए भी देखा गया था। उमराह करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुई थी। खान फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग करने सऊदी अरब गए थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।