Shahrukh Khan Birthday: हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' का बर्थडे आज, 'मन्नत' के बाहर लगी फैन्स की भीड़...

Shahrukh Khan Birthday: हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' का बर्थडे आज, 'मन्नत' के बाहर लगी फैन्स की भीड़...Shahrukh Khan Birthday: Today, the birthday of 'Badshah' of Hindi cinema, the crowd of fans outside 'Mannat'...

Shahrukh Khan Birthday: हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' का बर्थडे आज, 'मन्नत' के बाहर लगी फैन्स की भीड़...

नई दिल्ली। साल के 11वें महीने का यह दूसरा दिन इतिहास में बॉलीवुड के रोमांस किंग माने जाने वाले शाहरूख खान के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरूख Shahrukh Khan Birthday ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रूख किया और रूपहले पर्दे पर ‘‘दीवाना’’ उनकी पहली फिल्म थी। कुछ फिल्मों जैसे ‘डर’, ‘अंजाम’ और ‘बाजीगर’ में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के अलावा शाहरूख को अधिकतर उनके प्रेम आधारित चरित्रों के लिए जाना जाता है।

May be an image of 1 person, standing and outdoors

‘राजू बन गया जैंटलमैन’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘डुप्लीकेट’ जैसी हल्की फुल्की फिल्में हो या ‘देवदास‘, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ‘माई नेम इज खान’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी भावपूर्ण फिल्में, शाहरूख Shahrukh Khan Birthday ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान फूंक दी। उन्होंने ‘रईस’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में अपराध सरगना की भूमिका को भी बखूबी अंजाम दिया। हर तरह के भावों को अपने चेहरे से बड़ी सहजता से व्यक्त करने वाले शाहरूख खान लगभग तीन दशक से हिन्दी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और हरदिल अजीज अभिनेताओं में शुमार हैं।

May be an image of 1 person

जन्मदिन के कारण आज 'मन्नत' (घर के बाहर) के बाहर रात से ही हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई थी। बता दें कि, 'बादशाह' के फैंस आधी रात से ही अपने हाथों में गुलदस्ते और कार्ड्स लेकर आए थे। जिसके बाद, फैंस को संभालने के लिए मुंबई पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 'किंग खान' Shahrukh Khan Birthday की एक झलक के लिए फैंस बेकाबू हो गए थे।

May be an image of 1 person, beard and indoor

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article