Shahrukh Khan: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से पूछताछ से गुजरना पड़ा है। इस दौरान उन्हें टैक्स के रूप में हर्जाना भी देना पड़ा । बता दें कि घटना रात की है, जहां बीती रात एक्टर शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से दुबई से मुंबई लौटे थे। जिसके बाद एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने उन्हें रोक लिया। तकरीबन एक घंटे की पूछताछ और कस्टम ड्यूटी देने के बाद खान को जाने दिया गया है।
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के सूत्रों ने बताया, शाहरुख खान शारजांह (UAE) से आ रहे थे और उनके पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई गई। वहीं महंगे सामान लाने पर लगने वाले कस्टम एक्साइज ड्यूटी लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जिसके तहत अभिनेता से करीब 6.8 लाख रूपए टैक्स के रूप में वसूले गए।
इस मामले पर एडवोकेट केसवानी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘शाहरुख खान का मकसद क्या था यह कहना मुश्किल है लेकिन इस घटना को देख यही लगता है की वह बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए निकालना चाहते थे। उनको यह एहसास नहीं होगा की उन्हें पकड़ा जाएगा शायद इसलिए वह खाली डब्बे को छुपा नहीं सके पर घड़ियों को जरूर छुपा ले गए।’ बता दें कि इससे पहले भी कई बार अभिनेता शाहरूख खान को एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका जा चुका है।