Shahrukh Khan: किंग खान से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपनी फिल्म डंका की शूटिंग के लिए वह यूएई गए थे। वहीं शूटिंग खत्म कर किंग खान उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से खुलासा हुआ है।
शाहरूख खास की वायरल तस्वीर की अब पुष्टि हो गई है।अब तक ये कयास लगाया जा रहा था कि शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे हैं पर अब ये कंफर्म हो गया है। सउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है। सुपरस्टार शाहरूख खान तस्वीर में सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि उमराह हज का छोटा रूप है। इबादत का एक तरीका है। वहीं बताते चलें कि इससे पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी। वो पल भी आ गया है, जब शाहरुख वहां उमराह के लिये पहुंच गये हैं।
Mashallah
Shah Rukh Khan performing Umrah at Makka Sharif ❤️@iamsrk#ShahRukhKhan #SRK #KingKhan pic.twitter.com/bSVEvowt8Q
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) December 1, 2022
बता दें कि शाहरूख खान अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए UAE गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर शूटिंग पूरी होने की घोषणा भी की थी।