Patwari Arrest In MP: जबलपुर में शहपुरा तहसील के पटवारी अमित दुबे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए। पटवारी ने जमीन नापने के बदले 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने उनके साथी सौरव अग्रवाल को 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जमीन नापने के बदले मांगे थे 30 हजार
पटवारी अमित दुबे ने खेती की जमीन के सीमांकन, नक्शा बटांक और ETC मशीन से नापने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी अर्जुन साहू ने लोकायुक्त से शिकायत की। पटवारी अमित दुबे के कहने पर सौरभ अग्रवाल रिश्वत के पैसे लेने आया था। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उसे 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों से फीस एक्ट का पालन कराएं कलेक्टर: फर्जी बुक्स की जांच के लिए 30 जून तक चलेगा अभियान, होगी कार्रवाई
10 हजार रुपए पहले दे चुका था फरियादी
कृषि भूमि के सीमांकन के लिए पटवारी अमित दुबे ने 30 हजार रुपए मांगे थे। फरियादी अर्जुन साहू 10 हजार रुपए पहले ही दे चुका था। बाकी के 20 हजार रुपए देने वो सौरभ अग्रवाल के पास गया था। शहपुरा तहसील के पीछे ही सौरभ अग्रवाल की फोटोकॉपी की दुकान है। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को यहीं ट्रैप किया।