Shahid Kapoor: शाहिद बोले- हर किरदार के साथ न्याय करना मेरी महत्वाकांक्षा

Shahid Kapoor: शाहिद बोले- हर किरदार के साथ न्याय करना मेरी महत्वाकांक्षा Shahid Kapoor said - my ambition is to do justice to every character

Shahid Kapoor ने शुरू की Ali Abbas Zafar की 'क्राइम-एक्शन' फिल्म की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका अदाकार बनने का सपना सच हुआ और उन्हें उम्मीद है कि वह पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा में और निखार लाएंगे। ट्विटर पर सोमवार को प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान शाहिद से पूछा गया कि उनकी महत्वाकांक्षा क्या थी।

इसके जवाब में 40 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर में कई तरह के अवसर मिले। उन्होंने ट्वीट किया, “भगवान का शुक्र है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक अभिनेता हूं। यह एक सपना था। मेरी महत्वाकांक्षा है कि हर अवसर और मुझे दिए गए हर किरदार के साथ न्याय कर सकूं। दिल से काम करना है।”

अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की संतान शाहिद ने 2003 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “इश्क विश्क” के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह इस उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बन गए। उनकी अगली फिल्म “जर्सी” है जो 31 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article