Shahid Kapoor ने शुरू की Ali Abbas Zafar की 'क्राइम-एक्शन' फिल्म की शूटिंग

Shahid Kapoor ने शुरू की Ali Abbas Zafar की 'क्राइम-एक्शन' फिल्म की शूटिंग Shahid Kapoor begins shooting for Ali Abbas Zafar's 'crime-action' film

Shahid Kapoor ने शुरू की Ali Abbas Zafar की 'क्राइम-एक्शन' फिल्म की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने शुक्रवार को फिल्मकार अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। मीडिया की खबरों के अनुसार, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। कपूर और जफर पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। यह एक ‘क्राइम-एक्शन’ फिल्म होगी। शाहिद कपूर (40) ने सोशल मीडिया पर जफर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पहला दिन, खून, अपराध और बहुत सारा एक्शन... । अली जफर अब्बास तैयार रहें।’’

जफर ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ आइए शाहिद कपूर, इसे शुरू करते हैं...क्या आप पागलपन...बंदूकों और गिरोहों का मजा लेने को तैयार हैं ?’’ ऐसा कहा जा रहा है कि यह फ्रेंच फिल्म ‘नाइट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) से प्रेरित है। इससे पहले इस फिल्म को तमिल भाषा में भी बनाया गया था, जिसमें दक्षिण-भारतीय फिल्मों के अभिनेता कमल हासन नजर आए थे। शाहिद कपूर इस फिल्म में एक पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जो मादक पदार्थ के एक तस्कर की तलाश कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article