Shahid Afridi: बात जब क्रिकेट की हो और भारत पाकिस्तान मुकाबले की न हो, ऐसा संभव नहीं। दरअसल, पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि भले ही पिछले 1 साल में पाकिस्तानी टीम ने भारत को टक्कर दी हो, लेकिन उससे पहले धोनी के समय की भारतीय टीम के दौरान ऐसा नहीं था। गौरतलब है कि एक ऐसा समय हुआ करता था जब भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत का दबदबा रहता था, भले ही मुकाबले को राइवल कहा जाता था। भारतीय टीम खासकर विश्व कप जैसे टूर्नामेंट्स में एतकतरफा डोमिनेंस करती था।
बता दें कि पिछले साल ही 2021 में पाकिस्तानी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीतकर अपना बुरा नसीब मिटाया था। उससे पहले वर्ल्ड कप जैसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा था। भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप के 7 वनडे फार्मेट और 5 टी-20 फॉर्मेट में खेलें सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
क्या कहा शाहिद अफरीदी ने
समा टीवी से अपनी बातचीत के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा, “अगर आप इंडिया की टीम को उठाके देखे, पिचले कुछ अरसे मैं, धोनी के दौर में अगर आप देखे तो उन्होनें अपनी अप्रोच को चेंज कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान टीम को…वो जो पाकिस्तान-भारत होता था वो खत्म कर दिया था। क्योंकि वो लगातार जीते जा रहे हैं। उन्होंने सोच बदली , उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका … उस लेवल पे उनके जो टॉप बैट्समैन थे उन्होंने उनके साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पाकिस्तान को, सॉरी टू सॉरी, साइड में रख दिया था। पर अब वो चीज वापस आ रही है और बिल्कुल वापस आएगी। दृष्टिकोण बोहोत महत्वपूर्ण है कि वह आप अपने आप को किस स्तर में रखना चाहते हैं, यह तय करने के लिए।”
बता दें कि हाल ही खत्म हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले हुए जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए। वहीं अक्टबर में एक बार फिर से दोनों टीमें टी-20 वल्ड कप 2022 में एक – दूसरे से भिड़ने वाले है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है।