हाइलाइट्स
-
कई योजनाओं को मिलाकर बनाया था एक
-
पहले कांग्रेस अब बीजेपी ने बदल दिया नाम
-
पांच लाख तक का मिलेगा कैशलेस उपचार
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना चलाई जा रही थी।
अब प्रदेश में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार है। बीजेपी सरकार ने इस सहायता योनजा का नाम बदला है।
अब इस योजना का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना कर दिया गया है। अब इस योजना को इसी नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि हेल्थ योजना (Chhattisgarh News) के माध्यम से गरीब वर्ग के ऐसे लोग जो प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने में समर्थ नहीं है।
ऐसे लोगों के लिए सरकार के द्वारा निशुल्क पांच लाख तक का इलाज कराने की सुविधा दी गई है। वह इस योजना का हितग्राही बनकर अपना पांच लाख तक का इलाज हर साल तक करा सकते हैं।
पांच लाख का इलाज कैशलेस
बता दें कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023 (Dr. Khubchand Baghel Health Assistance Scheme) में आयुष्मान भारत योजना की तुलना में चार गुना ज्यादा इलाज की सुविधा प्रदान करता है।
प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड धारक (Chhattisgarh News) हितग्राही 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज का लाभ ले सकते हैं। जबकि अन्य राशन कार्ड धारक 50 हजार रुपए तक कैशलेस इलाज के पात्र हैं।
इसी योजना का लाभ बदलकर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना (Shaheed Veernarayan Singh Ayushman Health Scheme) कर दिया है। हालांकि इस योजना का नाम बदला है, लेकिन इसका हितग्राहियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पात्र हितग्राही को इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
योजना का नाम बदलने पर सियासत
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में योनजना का नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदल दिया है।
अब इसकी जगह शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना नाम रखा गया है। इसका आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया गया है।
इसके बाद आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे खूबचंद बघेल का अपमान बताया। वहीं, बीजेपी का कहना है कि नाम बदलने की परिपाटी कांग्रेस ने शुरू की है।
आयुष्मान योजना का नाम पहले कांग्रेस के द्वारा बदला गया था।
योजना का नाम बदलना सही नहीं
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने बीजेपी पर हमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा नहीं है।
सरकार नए सिरे से योजनाएं (Chhattisgarh News) चालू करें तो वह उसका नाम अपने अनुसार रखें। पहले से चल रही योजना का नाम बदलना सही नहीं है। इससे यह एक परिपाटी निर्मित हो जाएगी।
इन योजनाओं को किया था शामिल
बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh News) ने आयुष्मान योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना को मिलाकर एक योजना शुरू की थी। जिसको डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाय) नाम दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: Airtel New Plans List: एयरटेल कस्टमर्स को बड़ा झटका, जियो के बाद अब कंपनी ने भी बढ़ाई कीमत, इस दिन से लागू
कांग्रेस ने इन योजनाओं का बदला था नाम
पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना – डॉ. बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम सहायता योजना- शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना- इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना
पं दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना- राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना – इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध पेयजल योजना
राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना – मिनीमाता कन्या विवाह योजना
दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना – राजीव गांधी स्वावलंबन योजना