/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Shaheed-Express-Derailed.jpeg)
Image Source:Twitter@ANI UP
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां सोमवार सुबह चारबाग स्टेशन (Charbagh Station) के पास शहीद एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर (Shaheed Express Derailed) गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया गया कि, पटरी से उतरे दो डिब्बों में कुल 155 यात्री सवार थे।
DRM संजय त्रिपाठी ने बताया, बेपरी हुए ट्रेन के दो डिब्बों में 155 यात्री सवार थे। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन ये जांच का विषय है कि बोगियां पटरी से कैसे उतरीं। इसके लिए एक जांच कमिटी बनाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब 7:40 पर हुई है। अमृतसर से जयनगर (Amritsar to Jaynagar) जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 04674) के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हालांकि हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us