Shahdol SPA Center: शहडोल में स्पा सेंटर्स पर छापा, संदिग्ध हालत में मिले 30 से ज्यादा कपल

MP के शहडोल में सोमवार देर रात तीन स्पा सेंटर पर हुई पुलिस की मारा छापामार कार्रवाई में 30 से अधिक कपल्स को आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा है।

Shahdol SPA Center: शहडोल में स्पा सेंटर्स पर छापा, संदिग्ध हालत में मिले 30 से ज्यादा कपल

शहडोल। Shahdol SPA Center एमपी के शहड़ोल में सोमवार देर रात तीन स्पा सेंटर पर हुई पुलिस की मारा छापामार कार्रवाई में 30 से अधिक कपल्स को आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा है। आपको बता दें जिला मुख्यालय स्थित दो स्पा सेंटर व बुढार थानां क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर ये कार्रवाई पुलिस ने की है। पुलिस ने ग्राहकों को पकड़कर थाने भेज दिया है और नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से पूछताछ कर रही है।

MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

30 से अधिक कपल्स पकड़ाए —

SP कुमार प्रतीक के निर्देशन पर हुई इस (Shahdol SPA Center) छापामार कार्रवाई में 30 से अधिक युवक युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें ये सभी आपत्ति जनक स्थिति में मिले हैं। शहड़ोल जिला मुख्यालय स्थित पांडव नगर रोड़ पर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर, छाबड़ा शिटी मार्ट के ऊपर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर सहित बुढार थाना क्षेत्र के अनुराग कम्पेक्स में संचालित यूनिक थाई स्पा सेंटर पर पुलिस की छापामार कार्रवाई की गई है। स्पा सेंटरों पर पुलिस के छापे से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मचा है।

MP Cabinet Meeting: छात्रवृत्ति के लिए बढ़ेगी आय सीमा, इतनी आय पर मिलेगी स्कॉलरशिप!

जुड़े हो सकते हैं तार —

आपको बता दें कार्रवाई के बाद सभी से पूछताछ (Shahdol SPA Center)जारी है। जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी। बुढ़ार रोड स्थित जिस कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर है। यहां कई दुकानों मे सीसीटीवी लगे हुए हैं। जिनसे अब पुलिस फुटेज के जरिए स्पा सेंटर्स आने-वाले लोगो का भी पता लगाने में जुटी है। आखिर ये लोग सिर्फ ग्राहक के रूप मे यहां आते थे अथवा किसी बड़े सेक्स रैकेट से भी इनके तार जुड़े हैं।

Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर

Worst Foods For Bone: हड्डियों से कैल्शियम चूसने वाले 8 फूड्स, खतरनाक हो सकता है इनका सेवन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article