Shahdol News: अवैध रेत मामले में बड़ी कार्रवाई, SP ने ASI और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, 8 आरोपियों पर केस दर्ज

Shahdol News: सिंहपुर थाना क्षेत्र में अवैध रेत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसपी ने ASI और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

Shahdol News: अवैध रेत मामले में बड़ी कार्रवाई, SP ने ASI और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, 8 आरोपियों पर केस दर्ज

शहडोल। Shahdol News: जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में अवैध रेत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि, एसपी ने ASI राजेन्द्र तिवारी और हेड कांस्टेबल सत्यनारायण पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया।

इसके अलावा पुलिस से मारपीट के मामले में महिला समेत आठ आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दो थाने की पुलिस पर किया था हमला

बता दें कि, दो दिन पहले रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन की सूचना मिलने पर सिंहपुर और खैरहा थाने की पुलिस मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। पुलिस और रेतमाफियों के बीच मारपीट हो गई।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस कस्टडी से अवैध रेत की गाड़ी लेकर भागे आरोपियों को पकड़ने गए दो थानों की पुलिस पर कथित रेत माफिया और परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

इस हमले में खैरहा थाना प्रभारी सहित सिंहपुर थाना क्षेत्र के दो पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। जिस पर सिंहपुर पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले एक महिला सहित 8 लोगो पर मारपीट व शासकीय कार्य मे बाधा डालने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज प्रोजेक्ट मिली मंजूरी, 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

Bilaspur Crime News: पैसा डबल करने का झांसा देकर 1 करोड़ से अधिक की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Congress: चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला, फरवरी में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी कांग्रेस

Mohan Yadav: CM मोहन ने की भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक, धार्मिक जुलूस निकलने से पहले आयोजकों से चर्चा करें अफसर

Bhopal News: प्रदेश में संचालित नहीं होंगे अवैध बाल संरक्षण गृह, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article