Shahdol News : घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची पत्नी, साहब ने दिए निर्देश, देखें वीडियो

Shahdol News : घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची पत्नी, साहब ने दिए निर्देश, देखें वीडियो shahdol-news-wife-reached-sp-office-by-carrying-injured-husband-on-her-back-sir-gave-instructions-watch-video-pds

Shahdol News : घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची पत्नी, साहब ने दिए निर्देश, देखें वीडियो

शहडोल। Shahdol News प्रदेश के शहडोल में मानवता को शर्मशार mp breaking news करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां घर की लक्ष्मी अपने घायल पति को पीठ पर लाद कर एसपी आफिस पहुंची है। इतना ही नहीं उसने एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। दरअसल उसके पति से कुछ बदमाशों ने मारपीट कर पैसे छीन लिए पर पुलिस द्वारा संतुष्टजनक कार्रवाई न करने पर वह अपनी शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंची है।

सीएम ने दिए आदेश —Shahdol News 
आपको बता दें शहडोल जिले में मंगलवार को एक महिला अपने घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची थीं। जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके पति से बदमाशों ने मारपीट की और पैसे छीन लिए। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा साधारण धाराएं लगाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। पर वह उससे संतुष्ट नहीं होने पर पत्नी एसपी साहब के पास पहुंची है। हालांकि एसपी ने उसकी बात सुनकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यहां का है मामला — Shahdol News 

जानकारी के अनुसार पूरी घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गांव हर्री की है। जहां 42 वर्षीय गेंदलाल यादव के साथ गांव के विपिन यादव, कमली यादव और दिनेश यादव ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की है। जिसमें घायल गेंदलाल को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया गया। आपको बता दें आरोपियों ने गेंदलाल के पैसे भी छीन लिए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article