Shahdol Nakli Note : बैंक में नकली नोट जमा करते पकड़ाया युवक, 500 के 53 नोट मिले

शहडोल। शहडोल पुलिस ने बैंक में नकली नोट Shahdol Nakli Note जमा करते एक युवक को पकड़ा है। जिसके पास से 5 सौ ने 53 नकली नोट जप्त हुए है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह नकली नोट कहा से आया य्या फिर कोई गिरोह सक्रिय है जो नकली नोट का कारोबार कर रहा है।
53 नोट नकली पाए गए
जिले के कोतवाली अंतर्गत स्थित केनरा बैंक में यहां का ही खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल के अपने खाते में 85 हजार रूपये जमा किया, जिसमें से 500 रूपये के 53 नोट नकली पाए गए।
मामले की जानकारी मैनेजर को दी
पैसा जमा करते समय बैंक को नोट नकली होने पर बैंक कंर्मी को संदेह हुआ, जिस पर बैंक कंर्मी ने मामले की जानकारी बैंक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार डिगर को दी।
नकली नोट का कारोबार कर रहा
इस दौरान बैंक कर्मियों ने नवनीत खण्डेलवाल को बात में फंसाए रखा और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह नकली नोट कहां से आया ,या फिर कोई गिरोह सक्रिय है जो नकली नोट का कारोबार कर रहा है।
हिरासत में लेकर पूछताछ किया
शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार डिगर ने थाने में मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केनरा बैंक खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि उक्त नोट उसे उमरिया जिले के मानपुर थानां क्षेत्र के ग्राम कठार के रहने वाले शिवम गुप्ता ने बोलेरो वाहन की बिकी राशि दिया था, जिसे वह बैंक में जमा करने गया था। जो कि नकली निकले।
कई बड़े खुलासे हो सकते
शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में संदेही नवनीत खण्डेलवाल से पूछताछ कर रही ,जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते है।