शहडोल में हिप्नोटाइज करके महिला से लूट: बातों फंसाकर मांगता गया, महिला ने खुद दे दिए आभूषण और पैसे

Hypnotic Robbery in Shahdol: शहडोल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जैन मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही एक वृद्ध महिला को दो युवकों ने हिप्नोटाइज करके उसके सारे आभूषण और नकदी लूट ली।

शहडोल में हिप्नोटाइज करके महिला से लूट: बातों फंसाकर मांगता गया, महिला ने खुद दे दिए आभूषण और पैसे

(रिपोर्ट- अजय नामदेव)

Hypnotic Robbery in Shahdol: शहडोल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जैन मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही एक वृद्ध महिला को दो युवकों ने हिप्नोटाइज करके उसके सारे आभूषण और नकदी लूट ली। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास हुई बताई जा रही है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

महिला को हिप्नोटाइज करके लूटा गया

जिले के वार्ड नंबर 25, नया बस स्टैंड के पास रहने वाली गीता जैन नामक वृद्ध महिला जैन मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। पूजा-पाठ के बाद वह सुबह करीब 10 बजे घर लौट रही थीं। जैसे ही वह एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचीं।

दो अज्ञात युवक उनके पास आए और उनसे बातचीत करने लगे। इसके बाद, महिला ने युवकों के इशारों पर अपने सोने के आभूषण और पर्स में रखी नकदी उन्हें दे दी। युवकों ने महिला को हिप्नोटाइज करके उसकी सोने की चेन और अन्य आभूषण ले लिए। घटना के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

publive-image

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक महिला से बात करते हुए उसे इशारों से निर्देश दे रहे हैं।

महिला ने बिना किसी विरोध के अपने सारे आभूषण और नकदी युवकों को सौंप दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी एक तिराहे के पास नजर आए हैं, जहां से वे बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।

publive-image

पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया

पीड़िता ने घटना के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला हिप्नोटाइज हो गई थी और उसे घटना की कोई स्पष्ट याद नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में इस तरह की पांच से अधिक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई घटना

यह घटना एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है, जिससे यह सवाल उठता है कि आरोपी इतनी आसानी से कैसे फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

इस घटना ने शहडोल के निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-

MP में‌ आउटसोर्स कर्मचारियों का‌ आंदोलन: शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत कर्मचारी 10 मार्च को देंगे धरना, विभाग से मिले सैलरी

पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर High Court सख्त, पेंशनर्स की अधूरी मांग पर सरकार से मांग जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article