MP News: शहडोल में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपितों के घरों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था. इससे पहले पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.
सभी आरोपि कल्याणपुर वार्ड के रहने वाले हैं. पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. कल्याणपुर वार्ड 8 का ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता, मो. समीम पिता मोह. अकरम, वार्ड छह का साहिल कुरैशी, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका व मो. अफजल अंसारी ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना सोमवार की है. 10 वीं की छात्रा से पांच लोगों के सामूहिक दुष्कर्म किया और छोड़कर भाग गए. छात्रा अपने दोस्त के साथ फटे-कपड़ों में ही घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
परिजन बोल पूरा घर गिराओ
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि आरोपियों का पूरा घर नहीं गिराया गया है. परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि आरोपियों के पूरे अवैध निर्माण को जमीदोज नहीं किया गया तो हम लड़की को यहीं लाकर आत्मदाह करेंगे.
यह भी पढ़ें: Booth Capture In Gujarat: बीजेपी प्रत्याशी जसवंत सिंह के बेटे ने कैप्चर किया बूथ, इंस्टाग्राम पर 4 मिनट तक किया लाइव
घटना के बाद कांग्रेस ने उठाए थे सवाल
अब #शहडोल में 10वीं की छात्रा के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया! आरोपियों ने वीडियो भी बनाया! फिर धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे!@DrMohanYadav51 जी,
बेलगाम अपराध व बदहाल कानून व्यवस्था का यह आलम तब है, जब आचार संहिता लगी हुई है! तब जबकि पूरा तंत्र चाकचौबंद है!…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 7, 2024
गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला. पहले जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किए. उन्होंने लिखा कि मोहन यादव जी बेलगाम अपराध और बदहाल कानून व्यवस्था का यह आलम तब है, जब आचार संहिता लगी हुई है. तब जबकि पूरा तंत्र चाकचौबंद है. सोचें कि कानून के होने का असर कितना बेअसर है. इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.