Shahdol Fire Accident: शहडोल की एक दर्जन दुकानों में भीषण आग, पांच लोगों को सुरक्षित निकाला

Shahdol Gandhi Chowk Fire: शहडोल के गांधी चौक क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 की सुबह दुकानों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग में भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम सहित एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।

Shahdol shops fire

Shahdol shops fire

Shahdol Gandhi Chowk Fire: शहडोल के गांधी चौक क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 की सुबह दुकानों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग में भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम सहित एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।

स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं और आग की लपटें निकलते देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि पास के भारती टावर होटल में ठहरे लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और राहत दल बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास होटल समेत अन्य क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, अब तक कोई जनजानी सामने नहीं आई है। नगर निगम की मदद से पुलिस समेत अन्य टीम आग को काबू करने में जुटी हैं।

अन्य क्षेत्रों से बुलाए गए दमकल

शुरुआत में, नगर पालिका की दमकल गाड़ी आग को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पाई, जिसके बाद अन्य क्षेत्रों से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। साथ ही, अग्निकांड से प्रभावित क्षेत्र की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

भीषण आग का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अग्निकांड के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट को एक संभावित कारण माना जा रहा है। आग से 1 से 2 करोड़ रुपए का नुकसान का आंकलन सामने आया हैं।

दुकानदारों ने मुआवजा की मांग की

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अगर दमकल विभाग की व्यवस्था बेहतर होती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था। प्रभावित दुकानदारों ने सरकार से तुरंत मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Rain Alert: एमपी के 16 जिलों में बारिश का अनुमान, मानसून कमजोर पड़ने से अधिकांश ​शहरों का मौसम साफ

MP Rain Alert

MP Rain Alert 5 August 2025: मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों से इस वक्त मानसून के बादल छंट चुके है। पूरी तरह से कमजोर पड़ चुका है। अधिकांश इलाकों में धूप खिल गई, हालांकि, कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article