शहडोल DIG सविता सुहाने ने बच्चों को दी ऐसी सलाह, मच गया बवाल, देखें Video
शहडोल जिले की DIG सविता सोहाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोहाने स्कूली छात्राओं को ओजस्वी संतान को जन्म देने का ज्ञान देती नजर आ रही हैं। वे बच्चियों को पूर्णिमा के दिन गर्भधारण नहीं करने और सूर्य देवता को जल अर्पित करने की सलाह देती नजर आती हैं। वीडियो सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।