डॉक्टर ने जांच दल को बका दिखाकर दौड़ाया: शहडोल में जान बचाकर भागे अफसर-BJP नेता, गड़बड़ियों की जांच करने पहुंची थी टीम

Shahdol News: डॉक्टर ने जांच दल को बका दिखाकर दौड़ाया, शहडोल में जान बचाकर भागे अफसर-BJP नेता, गड़बड़ियों की जांच करने पहुंची थी टीम shahdol-dhanpuri-doctor-attacks-investigation-team mp hindi News bps

Shahdol News

Shahdol News

Shahdol News: शनिवार शाम को शहडोल के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक टीम और बीजेपी नेता जांच के लिए पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें धारदार हथियार (बका) से डराकर भगा दिया।  नेता सूर्यप्रकाश रजक ने अस्पताल में हो रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय से दो सदस्यीय जांच टीम अस्पताल आई। शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश को भी बयान देने के लिए बुलाया गया था।

 जांच टीम के सवालों पर डॉक्टर भड़क गए

बयान दर्ज करते वक्त डॉक्टर सचिन कारकुर अचानक जांच टीम के सवालों पर भड़क उठे। उन्होंने धारदार हथियार निकाल लिया और भाजपा नेता के पीछे दौड़ पड़े। इस घटना के बाद जांच टीम और सूर्यप्रकाश वहां से भाग गए। जांच टीम के सदस्य डॉक्टर एसडी कवर ने तुरंत धनपुरी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

[caption id="attachment_825059" align="alignnone" width="986"]publive-image शहडोल के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सचिन कारकुर हाथ में बका लिए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।[/caption]

जानें पुलिस ने क्या कहा ?

थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि हमें मामले की शिकायत मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो विवाद खत्म हो चुका था। हम जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेंगे।

डॉक्टर बोला- कचरा हटाने के लिए उठाया हथियार

डॉ. सचिन कारकुर ने बताया कि वह हथियार अस्पताल में मौजूद कचरे को हटाने के लिए लाए थे। उन्होंने किसी को नहीं दौड़ाया। डॉ. सचिन का कहना है कि जांच टीम बिना किसी आधिकारिक पत्र के आई थी, इसलिए उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।

भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची थी टीम

डॉक्टर सचिन कारकुर के खिलाफ बीजेपी के सूर्य प्रकाश ने वित्तीय अनियमितता, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। इसके साथ ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी गई थी।

इस पर सीएमएचओ ने एक जांच टीम बनाई, जो शनिवार को धनपुरी अस्पताल जांच के लिए पहुंची थी। यहां बयान दर्ज कराने के दौरान डॉक्टर सचिन भड़क गए और मारने के इरादे से अस्पताल में बका लेकर निकले। विधायक के पास डॉक्टर के ट्रांसफर के लिए आवेदन भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद: 26 मई को भीम आर्मी के नेता आ रहे, सभा की अनुमति नहीं, पुलिस अलर्ट

डॉ. कारकुर को बीएमओ से हटा कर धनपुरी भेजा गया

डॉक्टर सचिन कारकुर लगभग 2 साल से धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। इससे पहले वे दो बार बुढ़ार के बीएमओ रह चुके हैं। लापरवाही और लगातार शिकायतों के कारण उन्हें बीएमओ के पद से हटा कर धनपुरी अस्पताल में पदस्थ किया गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP हाईकोर्ट: रेप पीड़िता नाबालिग बच्चे को दे सकती है जन्म, निर्देश-दुष्कर्म से जन्मे बच्चों को मिले भोजन-शिक्षा, सुरक्षा

MP High Court

MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने एक नाबालिग से रेप के मामले में अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि दुष्कर्म या यौन शोषण से जन्मे बच्चों के लिए सरकार को खाने, रहने और शिक्षा देने की योजना बनानी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर नाबालिग पीड़िता और उसके माता-पिता बच्चे को किसी को देना चाहते हैं, तो सरकार को इससे जुड़े नियम आसान बनाने चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article