Shahdol Big Breaking: बारातियों से भरी पिकअप पलटने हुआ दर्दनाक हादसा, 5 की मौत

Shahdol Big Breaking: इस वक्त की बड़े हादसे की खबर शहडोल से सामने आ रही है जहां पर बारातियों से भरी पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 5 लोग काल के गाल में समा गए। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
देर रात हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है जहां पर पिकअप जयसिंहगर के डोहका गांव से देवलोंद जा रही थी। ब्यौहारी थाना इलाके में पिकअप अचानक पलट गई और हादसा हो गया। बताते चलें कि, जयसिहंगर के ग्राम ढोलर से एक पिक-अप वाहन में 42 लोग सवार होकर देवलोंद बारात लेकर जा रहे थे उसी दौरान घटना स्थल पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया। इसमें पिकअप में सवार 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही इस सड़क हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए है।
घायलों का इलाज जारी
आपको बताते चलें कि, घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस सड़क हादसे का शिकार हुए 10 बारातियों की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। जहां पर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।
0 Comments