Shahdol Big Breaking : हाथियों ने फिर ग्रामीणों को कुचला, मौके पर मौत

शहडोल। शहडोल में करीब चार दिनों से शहर में हाथियों का दल आतंक मचाए हुए है। लोग दहशत में हैं। कल लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद आज यानि बुधवार को एक बार फिर 3 लोगों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंर्तर्गत ग्राम बांसा की बताई जा रही है।
आपको बता दें आज हुए इस हमले में तीनों लोगों की मौत हो गई। जिसमें पति बल्ले सिह कंवर, पत्नी ललिता सिह कंवर और साली बेबी कंवर शामिल हैं। देर रात की इस घटना में लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
चितरॉंव गांव में हुई थी घटना —
आपको बता दें एक दिन पहले चितराँव गांव में पति पत्नी को हाथियों के दल ने कुचला था। ये हाथी पिछले 4 दिन से शहडोल में आतंक मचाए है। ये दल छत्तीसगढ़ से शहडोल पहुंचा है। 9 से अधिक की संख्या में है हाथियों का दल है। इसकी वजह से ग्रामीण दहशत में हैं। अभी ये दल ग्राम बांसा में विचरण कर रहा है। घटना के बाद वन विभाग मौके पर मौजूद रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अमला और पुलिस स्टाप हाथियों पर नजर बनाए हुए है। हालांकि वन विभाग द्वारा जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों की मुनादी करा जंगल तरफ न जाने की समझाईस दी है।
0 Comments