Shahdol Accindet: मजदूरों को UP लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी,2 की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल
शहडोल। छत्तीसगढ़ से मज़दूरों लेकर UP जा रही एक बस आज सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर Shahdol Accindet पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मृतकों के नाम पुष्पा केवट पति मेहतर केवट 27 वर्ष निवासी मुंगेली, आदित्य यादव पिता अजय यादव 7 माह निवासी मेघापारा, जिला बिलासपुर है। घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शहडोल रीवा मार्ग टेटका मोड़ के पास हुई।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही कृष्णा बस सर्विस ग्राम टेटका के हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घायलों को शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी एवं जयसिंहनगर स्वास्थ्य अमला भी मौके पर पहुंच गया है।