Shahdol accident: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सहित जिंदा जला युवक, बस की ठोकर लगने से हुआ हादसा

Shahdol accident: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सहित जिंदा जला युवक, बस की ठोकर लगने से हुआ हादसाShahdol accident: A young man burnt alive with a bike in a painful road accident, accident happened due to stumbling of the bus

Shahdol accident: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सहित जिंदा जला युवक, बस की ठोकर लगने से हुआ हादसा

अजय नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बाइक सवार को बस की ठोकर लगने से बाईक की पैट्रोल टैंक में आग लगने से बाईक समेत युवक जिंदा जल गया, बस की ठोकर लगने से युवक को संभालने का मौका ही नही मिल पाया कि जिससे वह खुद को बाईक में लगी आग की चपेट में आने से बचा सके , यह पूरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे रीवा शहडोल 75 मी के पास की है ।

जयसिंहनगर से खन्नौधि होते हुए शहडोल की ओर आ रहा जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही निवासी धर्मेंद्र बढई आज सुलभ जैसे ही स्टेट हाइवे रीवा शहडोल मार्ग स्थित 74 मील के समीप आज सुबह लगभग 7 बजे पहुचा , तभीतेज रफ्तार आ रही दादू राम एन्ड संस कंपनी की बस ने ठोकर मारी ,जिससे धर्मेंद्र की बाईक सड़क पर आ गिरी और कुछ दूर तक घिसिटती रही, जिससे बाईक के पैट्रोल टैंक में आग लगा गई, आग इतनी भयावह थी कि बाईक सवार धर्मेंद्र बाईक में लगी आजबके चलित में आने से बुरी तरह जल गया, जिससे उसकी मौके अपर ही मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची गोहपारू पुलिस इस घटना की जानकारी म्रतक के परिजनों को देते हुए शव को सुरक्षित रखा दिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article