Shahar Me Aaj 3 June : शहर में आज, कहां-क्या, बिजली गुल के इलाकों के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर

अनलॉक्ड – लॉन्च इवेंट: Shahar Me Aaj 3 June
समय : दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक,
एक लॉन्च इवेंट है, जिसमें लाइव बैंड परफॉरमेंस, आर्ट एक्टिविटी, ओपन माइक, गेम्स के साथ—साथ शहर के युवाओं का ओपन कन्वर्सेशन होगा।
फीस : एंट्री फ्री
कहां : रविंद्र भवन
चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल – हनुमान:
समय : शाम 6:30 बजे, चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन बच्चों की मनपसंद एनिमेटेड फिल्म ‘हनुमान’ दिखाई जाएगी।
फीस : एंट्री फ्री।
कहां : भारत भवन।
एग्जीबिट ऑफ द मंथ – करामकी तथोकाकम शॉल:
समय : सुबह 11 से शाम 6 बजे तक।
मणिपुर के थंगाल जनजाति की विशेषता वाला ये ट्रेडिशनल शॉल हैं जिसकी बुनाई हाथ से होती है। इसमें सफेद, बैंगनी, काले, और लाल रंग के ऊनी धागों की वीबिंग होती है। इसे घर के बड़े पुरुष ही पहन सकते हैं।
फीस : एंट्री फ्री।
कहां : मानव संग्रहालय।
बिजली कटौती: मेंटेनेंस के कारण इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
समय : सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे
केवड़ाबाग, पात्रा रोड, भारत टॉकीज , पटेल नगर, शाकिर अली हॉस्पिटल, संगम टॉकीज, गुरुद्वारा रोड, नव विहार सब्जी मंडी, लेडी हॉस्पिटल, यादगारे शाहजहानी पार्क, काली मंदिर, चटाईपुरा, कोलीपुरा, हाथीखेड़ा, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, मधुबन विहार , 11 मील, रतनपुर क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी। वही अरविंद विहार, बागमुगलिया एक्सटेंशन, जेपी हॉस्पिटल, कोल्हापुर क्वार्टर्स, अरेरा क्लब, संजीवनी निशांत कॉलोनी, स्वामी दयानंद नगर, 74 बंगले, भीम नगर, सेकंड बस स्टॉप, वल्लभ नगर, ओम नगर में भी इस समय बिजली गुल रहेगी।
समय : सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक
मिसरोद सब स्टेशन के तहत शीतल हाइट्स, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट फॉर्चून, सौम्य हेरिटेज, दीप मोहिनी एवं नटराज क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
आर्ट / थिएटर वर्कशॉप
फ्लॉवर रिलीफ आर्ट वर्कशॉप:
समय : सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक।
10 जून तक एजुकेशनल प्रोग्राम ‘करो और सीखो’ के अंतर्गत फ्लॉवर रिलीफ आर्ट वर्कशॉप का आयोजन।
इंटरेस्टेड पार्टिसिपेंट्स गेट नं. 1 और गेट नं. 2 पर रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन फीस – 500 रुपए।
कहां : मानव संग्रहालय।
ड्रामा वर्कशॉप:
समय : शाम 5 से शाम 7 तक।
क्या : 20 जून तक त्रिकर्षि नाट्य संस्था द्वारा नि:शुल्क ड्रामा वर्कशॉप
वर्कशॉप में प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियां, नृत्य, संगीत, शारीरिक संचालन, रूप सज्जा, और मंच सज्जा का प्रशिक्षण।
फीस : एंट्री फ्री।
कहां : नर्मदा मंदिर, तुलसी नगर।
0 Comments