खबर आपके काम की : Shahar Me Aaj 22 June
QR Code से रेलवे के जनरल टिकट की सुविधा:
भोपाल सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर अब क्यूआर कोड को स्कैन करके लोग अपने मोबाइल पर ही जनरल टिकट बना सकेंगे।
इवेंट : भक्तमाल कथा महोत्सव: बागेश्वर धाम द्वारा bageshwar dham ki katha
समय : दोपहर 12 बजे से
कहां : पंचमुखी हनुमान मंदिर, अयोध्या बायपास।
इवेंट : पोस्टर और आर्ट कॉम्पिटिशन:
क्या खास : कॉम्पिटिशन में सोशल मेसेज थीम पर प्रतियोगिता, कॉम्पिटिशन मानव संग्रहालय के ‘करो और सीखो’ पहल के अंतर्गत।
रजिस्ट्रेशन फी: 500 रूपए
कहां : मानव संग्रहालय, भारत माता चौराहे के पास।
क्या : कोलार लाइन का लीकेज मेंटेनेंस bhopal water supply
कब: आज से कोलार लाइन का लीकेज सुधार कार्य। जिसके चलते 22 और 23 जून को कोलार लाइन से जुड़े इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी —
अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, ब्लॉक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, बाणगंगा, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, कॉजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट में पानी की सप्लाई नहीं होगी। साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, चौकसे नगर, बाफना कॉलोनी, शांतिनगर टंकी, चूना भट्टी, इब्राहिमपुरा टंकी, बुधवारा, शबरी नगर, राहुल नगर, पंपापुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी
Tulsi Plant : घर में मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे लगाने से होते हैं ये लाभ